Sunday , 28 April 2024

Home » विश्व » थाईलैंड ने मलेशिया को सौंपी चोरी की 35 कारें

थाईलैंड ने मलेशिया को सौंपी चोरी की 35 कारें

बैंकॉक, 9 नवंबर (आईएएनएस)। ‘रॉयल थाई’ पुलिस ने मलेशिया से चोरी करके थाईलैंड लाई गईं 35 महंगी कारें सोमवार को मलेशिया को सौंप दी हैं।

बैंकॉक पोस्ट की रपर्ट के मुताबिक, इस वर्ष यह तीसरा मौका है जब मलेशिया को चुराए गए वाहन लौटाए गए हैं।

थाई पुलिस के उपप्रमुख विनई थॉन्गसोंग ने कहा कि थाईलैंड ने 2015 में मलेशिया को चोरी के 75 वाहन लौटा दिए हैं।

वे सभी महंगी श्रेणी के वाहन थे, जिन्हें मलेशिया से चुरा कर थाईलैंड में तस्करी कर लाया गया था।

पुलिस मलेशिया से चुरा कर सीमा पार लाए गए अन्य वाहनों की तलाश का प्रयास कर रही है।

थाईलैंड ने मलेशिया को सौंपी चोरी की 35 कारें Reviewed by on . बैंकॉक, 9 नवंबर (आईएएनएस)। 'रॉयल थाई' पुलिस ने मलेशिया से चोरी करके थाईलैंड लाई गईं 35 महंगी कारें सोमवार को मलेशिया को सौंप दी हैं।बैंकॉक पोस्ट की रपर्ट के मुत बैंकॉक, 9 नवंबर (आईएएनएस)। 'रॉयल थाई' पुलिस ने मलेशिया से चोरी करके थाईलैंड लाई गईं 35 महंगी कारें सोमवार को मलेशिया को सौंप दी हैं।बैंकॉक पोस्ट की रपर्ट के मुत Rating:
scroll to top