Monday , 13 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण

अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण

भुवनेश्वर, 9 नवंबर (आईएएनएस)। भारत ने सोमवार को परमाणु सक्षम सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल अगिन-4 का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया। यह चार हजार किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, सेना के सामरिक बल कमान ने ओडिशा तट के ए.पी.जे.अब्दुल कलाम द्वीप से मिसाइल का परीक्षण किया।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक सूत्र ने कहा, “परीक्षण सफल रहा।”

स्वदेशी तकनीक से विकसित जमीन से जमीन पर मार करने वाली अग्नि-4 मिसाइल दो चरण वाली हथियार प्रणाली है, जिसका वजन 17 टन और लंबाई 20 मीटर है।

अपने तरह की यह पहली मिसाइल है, जो मिसाइल प्रौद्योगिकी में क्वांटर लीप का प्रतिनिधित्व करता है।

मिसाइल वजन में हलका और इसमें दो चरण के ठोस प्रणोदन और री-इंट्री हीट शिल्ड लगे हैं।

डीआरडीओ के सूत्रों ने कहा कि यह पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर से सुसज्जित है। इसकी सबसे बड़ी खासियत किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर अपने पथ में स्वत: सुधार लाने की क्षमता है।

अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण Reviewed by on . भुवनेश्वर, 9 नवंबर (आईएएनएस)। भारत ने सोमवार को परमाणु सक्षम सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल अगिन-4 का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया। यह चार हजार किलोमीटर तक मार करने में भुवनेश्वर, 9 नवंबर (आईएएनएस)। भारत ने सोमवार को परमाणु सक्षम सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल अगिन-4 का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया। यह चार हजार किलोमीटर तक मार करने में Rating:
scroll to top