Tuesday , 30 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » दक्षिण गोवा में शिकायत के बाद मतदान केंद्र पर बदली गईं सभी ईवीएम

दक्षिण गोवा में शिकायत के बाद मतदान केंद्र पर बदली गईं सभी ईवीएम

पणजी, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिणी गोवा के कुंकोलिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर शिकायत के बाद सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) बदल दी गईं। यह जानकारी गोवा के मुख्य चुनाव अधिकारी कुणाल ने दी।

कुणाल ने कहा, “दक्षिण गोवा के जिला चुनाव अधिकारी की रिपोर्ट पर विधानसभा क्षेत्र 34 (कुंकोलिम), मतदान केंद्र संख्या 31 पर सभी ईवीएम बदल दी गईं हैं।”

आम आदमी पार्टी के संयोजक एलविस गोम्स ने दिन की शुरुआत में ही मतदान केंद्र संख्या 13 पर ईवीएम में खराबी की शिकायत की थी।

विपक्षी दल के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने भी ईवीएम की खराबी को लेकर चिंता व्यक्त की थी।

कावलेकर ने इस मामले को निर्वाचन आयोग तक ले जाने की बात कहते हुए संवाददाताओं से कहा, “बेतुल निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर भी यही समस्या आई है।”

दक्षिण गोवा में शिकायत के बाद मतदान केंद्र पर बदली गईं सभी ईवीएम Reviewed by on . पणजी, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिणी गोवा के कुंकोलिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर शिकायत के बाद सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) बदल दी गई पणजी, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिणी गोवा के कुंकोलिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर शिकायत के बाद सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) बदल दी गई Rating:
scroll to top