Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » देश का विदेशी पूंजी भंडार 78 करोड़ डॉलर बढ़ा

देश का विदेशी पूंजी भंडार 78 करोड़ डॉलर बढ़ा

मुंबई, 20 नवंबर (आईएएनएस)। देश का विदेशी पूंजी भंडार 13 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 78.09 करोड़ डॉलर बढ़कर 352.5154 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 23,198.8 अरब रुपये के बराबर है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 79.35 करोड़ डॉलर बढ़कर 328.5288 अरब डॉलर हो गया, जो 21,629.5 अरब रुपये के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 18.6918 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,219.1 अरब रुपये के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 95 लाख डॉलर घटकर 3.9985 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 264.5 अरब रुपये के बराबर है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूद भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 31 लाख डॉलर घटकर 1.2963 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 85.7 अरब रुपये के बराबर है।

देश का विदेशी पूंजी भंडार 78 करोड़ डॉलर बढ़ा Reviewed by on . मुंबई, 20 नवंबर (आईएएनएस)। देश का विदेशी पूंजी भंडार 13 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 78.09 करोड़ डॉलर बढ़कर 352.5154 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 23,198.8 अरब रुपये मुंबई, 20 नवंबर (आईएएनएस)। देश का विदेशी पूंजी भंडार 13 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 78.09 करोड़ डॉलर बढ़कर 352.5154 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 23,198.8 अरब रुपये Rating:
scroll to top