Wednesday , 1 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विज्ञान » देश में कोरोना के 3,490 एक्टिव मामले

देश में कोरोना के 3,490 एक्टिव मामले

December 20, 2022 8:37 pm by: Category: विज्ञान Comments Off on देश में कोरोना के 3,490 एक्टिव मामले A+ / A-

नई दिल्ली– देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 112 नए मामले आए. इससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,46,76,199 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,490 रह गई है. बीते 24 घंटे में संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत से देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,677 हो गई है. मौत के नए मामलों में केरल में दो और महाराष्ट्र में एक मरीज की जान गई. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर बढ़कर 98.8 प्रतिशत हो गई है.

बीते 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 69 की कमी दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,42,032 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

देश में कोरोना के 3,490 एक्टिव मामले Reviewed by on . नई दिल्ली- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 112 नए मामले आए. इससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,46,76,199 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों नई दिल्ली- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 112 नए मामले आए. इससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,46,76,199 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों Rating: 0
scroll to top