Monday , 29 April 2024

Home » मनोरंजन » धारावाहिक ‘स्वरागिनी’ में कोलकाता के नजारे

धारावाहिक ‘स्वरागिनी’ में कोलकाता के नजारे

कोलकाता, 27 फरवरी (आईएएनएस)। नए टेलीविजन धारावाहिक ‘स्वरागिनी’ में हावड़ा ब्रिज से लेकर विक्टोरिया मेमोरियल, कालीघाट मंदिर पहुंचाने वाली ट्रैम लाइन और मिलेनियम पार्क सहित कोलकाता की विभिन्न जगहों के नजारे हैं। यह धारावाहिक दो पड़ोसी परिवारों के बीच की सांस्कृतिक असमानता पर रोशनी डालता है।

कोलकाता, 27 फरवरी (आईएएनएस)। नए टेलीविजन धारावाहिक ‘स्वरागिनी’ में हावड़ा ब्रिज से लेकर विक्टोरिया मेमोरियल, कालीघाट मंदिर पहुंचाने वाली ट्रैम लाइन और मिलेनियम पार्क सहित कोलकाता की विभिन्न जगहों के नजारे हैं। यह धारावाहिक दो पड़ोसी परिवारों के बीच की सांस्कृतिक असमानता पर रोशनी डालता है।

‘स्वरागिनी’ में स्वरा बोस और रागिनी गडोदिया की भूमिका निभाने वाली क्रमश: हेली शाह व तेजस्वी प्रकाश वायंगणकर सहित पूरी टीम ने यहां इस नए धारावाहिक का लांच किया।

‘स्वरागिनी’ स्वारा और रागिनी को अपनी असल पहचान कैसे पता चलती है, की कहानी है।

स्वरा आजाद ख्यालों की, मस्तमौल और दोस्ताना स्वभाव की लड़की है, जो खुले विचारों वाले बांग्ला परिवार से है। वह अपनी शर्तो पर जीती है। अपने फैसले स्वयं लेती है और जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों का लुत्फ उठाती है। उसने अपनी अधिकांश जिंदगी अपने ननिहाल में अपनी दादी व अकेली मां के साथ जी है।

हेली ने अपने किरदार के बारे में आईएएनएस को बताया, “स्वरा काफी हद तक मेरे असल व्यक्तित्व से मेल खाती है। फर्क बस इतना है कि मैं गुजराती हूं और वह बंगाली है। स्वरा बंगाली होने के चलते मांसाहारी है, लेकिन मैं असल जिंदगी में शाकाहारी हूं।”

इस धारावाहिक की झलकी में बांग्ला परिवार को मछली पकाते दिखाया जाता है।

हेली के लिए मछली हाथ में लेकर शूटिंग करना एक अनुभव था।

हेली ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मछली को हाथ लगाऊंगी, लेकिन मैंने लगाया। यह बहुत डरावना था और मेरे लिए एक बुरे सपने जैसा था, लेकिन मैंने शुरुआती दृश्यों के लिए ऐसा किया।”

वहीं, तेजस्वी का किरदार ‘रागिनी’ बहुत ही सीधी-सादी आज्ञाकारी लड़की है। वह मारवाड़ी परिवार से है। वह अपने बड़ों की बातों का मान रखने व उनका पालन करने में यकीन रखती है।

तेजस्वी ने अपने किरदार के बारे में आईएएनएस को बताया, “इसमें बहुत सारी समानताएं व असमानताएं हैं। मैं क्योंकि मारवाड़ी लड़की की भूमिका निभा रही हूं, इसलिए मैं मांसाहार नहीं खा सकती, लेकिन असल जिंदगी में मैं दबाकर मांसाहार खाने वाली हूं। मुझे शास्त्रीय गायन में पारंगत दिखाया गया है, जो मैं हूं।”

‘स्वरागिनी’ से बांग्ला अभिनेत्री तनिमा सेन छोटे पर्दे पर कदम रख रही हैं।

धारावाहिक ‘स्वरागिनी’ में कोलकाता के नजारे Reviewed by on . कोलकाता, 27 फरवरी (आईएएनएस)। नए टेलीविजन धारावाहिक 'स्वरागिनी' में हावड़ा ब्रिज से लेकर विक्टोरिया मेमोरियल, कालीघाट मंदिर पहुंचाने वाली ट्रैम लाइन और मिलेनियम कोलकाता, 27 फरवरी (आईएएनएस)। नए टेलीविजन धारावाहिक 'स्वरागिनी' में हावड़ा ब्रिज से लेकर विक्टोरिया मेमोरियल, कालीघाट मंदिर पहुंचाने वाली ट्रैम लाइन और मिलेनियम Rating:
scroll to top