Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » निरूपमा राव नेटवर्क 18 की निदेशक नामित

निरूपमा राव नेटवर्क 18 की निदेशक नामित

नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)। पूर्व विदेश सचिव निरूपमा राव को उद्योगपति मुकेश अंबानी की मीडिया कंपनी नेटवर्क 18 के गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक पद के लिए नामित किया गया है।

शेयर बाजार को दी गई एक सूचना में कंपनी ने कहा कि राव की नियुक्ति पर निर्णय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा लिया गया और बुधवार को इसकी मंजूरी दे दी गई।

कंपनी अधिनियम के तहत पब्लिक लिमिटेड कंपनी के बोर्ड में कम से कम एक महिला निदेशक का होना जरूरी है, जिस जरूरत को उनकी नियुक्ति से पूरा किया गया है।

भारतीय विदेश सेवा (1973 बैच) की अधिकारी राव दो साल तक भारत की विदेश सचिव रहीं। वह जुलाई 2009 में विदेश सचिव बनी थीं।

इसके बाद अगस्त 2011 से नवंबर 2013 तक अमेरिका में भारत की राजदूत रहीं।

निरूपमा राव नेटवर्क 18 की निदेशक नामित Reviewed by on . नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)। पूर्व विदेश सचिव निरूपमा राव को उद्योगपति मुकेश अंबानी की मीडिया कंपनी नेटवर्क 18 के गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक पद के लिए नामि नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)। पूर्व विदेश सचिव निरूपमा राव को उद्योगपति मुकेश अंबानी की मीडिया कंपनी नेटवर्क 18 के गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक पद के लिए नामि Rating:
scroll to top