Monday , 29 April 2024

Home » भारत » नीतीश ने अत्याधुनिक पुलिस भवन का उद्घाटन किया

नीतीश ने अत्याधुनिक पुलिस भवन का उद्घाटन किया

पटना, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को यहां नए पुलिस भवन (सरदार पटेल भवन) का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने 26 नए थानों और 109 पुलिस भवनों की रिमोट द्वारा शुरुआत की और 46 पुलिस भवनों का शिलान्यास किया।

पटना के जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर 305 करोड़ की लागत से बने राज्य के पहले भूकंपरोधी सरदार पटेल भवन के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जिस तरह पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रखने के लिए सजग है, उसी तरह पुलिसकर्मियों का भी दायित्व है कि राज्य के लोगों को सुरक्षित और भयमुक्त रखा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस को पूरी तरह अत्याधुनिक बनाने के लिए तत्पर है।

सात मंजिला यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और आपदा के समय भी इस भवन से विधि व्यवस्था को नियंत्रण किया जा सकेगा। भवन को 10 दिनों के पावर बैक-अप से लैस किया गया है। यह इमारत नौ रिक्टर पैमाने तक के भूकंप के झटकों को आसानी से झेल सकेगी।

इस भवन में एक हेलीपैड से लेकर राज्य पुलिस का एक आधुनिक कमांड सेंटर भी होगा जहां से पुलिस बल को किसी भी आपात स्थिति में राज्य में कहीं भी रवाना किया जा सकता है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पुलिस महकमे को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी अपराध में चूक होने पर वे बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी।

इस मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित राज्य के कई मंत्री और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

नीतीश ने अत्याधुनिक पुलिस भवन का उद्घाटन किया Reviewed by on . पटना, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को यहां नए पुलिस भवन (सरदार पटेल भवन) का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने 26 नए थानों पटना, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को यहां नए पुलिस भवन (सरदार पटेल भवन) का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने 26 नए थानों Rating:
scroll to top