Thursday , 9 May 2024

Home » भारत » नोटबंदी से मिले राजस्व का इस्तेमाल गरीबों के कल्याण में होगा : मोदी

नोटबंदी से मिले राजस्व का इस्तेमाल गरीबों के कल्याण में होगा : मोदी

नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि नोटबंदी का फैसला ढांचागत बदलाव के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद मिले राजस्व का इस्तेमाल गरीबों के कल्याण में किया जाएगा।

मोदी ने इंडिया टुडे पत्रिका को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “हमने नोटबंदी का फैसला छोटी अवधि के किसी अप्रत्याशित लाभ के लिए नहीं लिया है। हमारा उद्देश्य दीर्घ अवधि का ढांचागत बदलाव है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी का कदम अर्थव्यवस्था को साफ-सुथरा करने और कालेधन पर लगाम लगाने के मकसद से उठाया गया।

उन्होंने कहा, “हमारा मकसद अर्थव्यवस्था की सफाई और समाज को कालेधन के संकट से मुक्त करना है ताकि इसके साथ आने वाले अविश्वास, कृत्रिम दबावों और अन्य बीमारियों से छुटकारा पाया जा सके।”

मोदी ने कहा कि जमा हुए राजस्व का इस्तेमाल गरीबों और वंचितों के कल्याण में किया जाएगा।

नोटबंदी से मिले राजस्व का इस्तेमाल गरीबों के कल्याण में होगा : मोदी Reviewed by on . नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि नोटबंदी का फैसला ढांचागत बदलाव के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बा नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि नोटबंदी का फैसला ढांचागत बदलाव के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बा Rating:
scroll to top