Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » पतंजलि आयुर्वेद का नूडल 15 अक्टूबर से बाजार में

पतंजलि आयुर्वेद का नूडल 15 अक्टूबर से बाजार में

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। बाबा रामदेव का पतंजलि आयुर्वेद अपना नूडल देश भर में 15 अक्टूबर को पेश करेगा।

रामदेव ने यहां किशोर बियानी के फ्यूचर समूह और पतंजलि की रणनीतिक साझेदारी की घोषणा के अवसर पर जारी संयुक्त बयान में कहा, “हम देश भर में 15 अक्टूबर को पतंजलि नूडल लांच करेंगे। मैगी 25 रुपये का मिलता था। हम इसे 15 रुपये में बेचेंगे। इसका टेस्ट मेकर हेल्थ मेकर होगा। इसमें सीसा या मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) अलग से नहीं मिलाया जाएगा।”

2015-16 में 5,000 करोड़ रुपये का कारोबार करने का अनुमान जताते हुए रामदेव ने कहा, “मैगी में वे (नेस्ले) ताड़ का तेल मिलाते थे। हम अपने नूडल में अधिक महंगे राइस ब्रान तेल मिलाएंगे।”

उन्होंने कहा कि पतंजलि के नूडल का नारा होगा, “झटपट पकाओ, बेफिक्र खाओ।”

जून में मैगी में सीसा और एमएसजी के खतरनाक स्तर तक मिलावट के खुलासे के बाद इसे बाजार से हटा लिया गया था।

पतंजलि आयुर्वेद का नूडल 15 अक्टूबर से बाजार में Reviewed by on . नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। बाबा रामदेव का पतंजलि आयुर्वेद अपना नूडल देश भर में 15 अक्टूबर को पेश करेगा।रामदेव ने यहां किशोर बियानी के फ्यूचर समूह और पतंजलि नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। बाबा रामदेव का पतंजलि आयुर्वेद अपना नूडल देश भर में 15 अक्टूबर को पेश करेगा।रामदेव ने यहां किशोर बियानी के फ्यूचर समूह और पतंजलि Rating:
scroll to top