Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » पर्यावरण » प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी, 3 जिलों में ऑरेंज और 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी

प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी, 3 जिलों में ऑरेंज और 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी

August 30, 2020 11:21 pm by: Category: पर्यावरण Comments Off on प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी, 3 जिलों में ऑरेंज और 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी A+ / A-

भोपाल- पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी मध्य प्रदेश में मानसून तेज और पूर्वी हिस्से में मानसून सामान्य रहा. जिसके चलते जबलपुर, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, शहडोल और रीवा संभागों के जिलों में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई. वहीं मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के लिए भी कुछ जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों में अलीराजपुर, झाबुआ और बड़वानी जिलों में अति भारी वर्षा और गरज चमक के साथ बिजली गिरने/ चमकने की संभावना है. जिसके चलते यहां पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं रतलाम, नीमच, मंदसौर, धार, उज्जैन जिलों में भारी वर्षा और गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है. ऐसे में यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है.

प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी, 3 जिलों में ऑरेंज और 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी Reviewed by on . भोपाल- पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी मध्य प्रदेश में मानसून तेज और पूर्वी हिस्से में मानसून सामान्य रहा. जिसके चलते जबलपुर, सागर, भोपाल, होशंगाबा भोपाल- पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी मध्य प्रदेश में मानसून तेज और पूर्वी हिस्से में मानसून सामान्य रहा. जिसके चलते जबलपुर, सागर, भोपाल, होशंगाबा Rating: 0
scroll to top