Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » प्रधानमंत्री से मिले अखिलेश, सूखे पर मांगी मदद (लीड-1)

प्रधानमंत्री से मिले अखिलेश, सूखे पर मांगी मदद (लीड-1)

लखनऊ, 7 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड में पानी को लेकर हो रही सियासत के बीच दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने बुंदेलखंड में सूखे से निपटने के लिए 10600 करोड़ रुपये की मांग की।

उप्र सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड को कैसे राहत दी जाए, इस संबंध में मुख्यमंत्री अखिलेश ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विचार-विमर्श किया।

अखिलेश ने बुंदेलखंड के सूखे के बारे में प्रधानमंत्री को विस्तार से जानकारी दी साथ ही राज्य सरकार की तरफ से किए जा रहे राहत के प्रयासों की भी जानकारी दी।

उन्होंने पेयजल सहित दूसरी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए केंद्र से सहायता मांगी। साथ ही महोबा में जल संकट से निपटने के लिए 10 हजार टैंकर के लिए केंद्र से धनराशि अवमुक्त करने का आग्रह किया।

अखिलेश ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि 2015 में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान हुआ था। इसके बाद सूखे ने उनकी स्थिति और बिगाड़ दी है।

मुख्यमंत्री ने मोदी से कहा कि राज्य सरकार अपनी ओर किसानों की पूरी मदद कर रही है, लेकिन वित्तीय संसाधन सीमित होने के चलते केंद्र से सहयोग और मदद की दरकार है।

उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार ने वर्ष 2015 में 7543.14 करोड़ रुपये की धनराशि मांगी थी, जिसमें 2801.59 करोड़ रुपये राज्य सरकार को मिले थे। उन्होंने किसानों कृषि निवेश अनुदान देने के लिये बाकी 4741.55 करोड़ रुपये स्वीकृत करने का अनुरोध किया।

अखिलेश ने 2015 में पड़े सूखे के लिए मांगी गई 2057.79 करोड़ रुपये की मदद का भी जिक्र किया, जिसमें उप्र को केंद्र से सिर्फ 934.32 करोड़ रुपये मिले थे। उन्होंने किसानों की मदद के लिए बची हुई धनराशि देने की बात भी रखी।

प्रधानमंत्री से मिले अखिलेश, सूखे पर मांगी मदद (लीड-1) Reviewed by on . लखनऊ, 7 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड में पानी को लेकर हो रही सियासत के बीच दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात लखनऊ, 7 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड में पानी को लेकर हो रही सियासत के बीच दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात Rating:
scroll to top