Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » फिल्मी के जरिए ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा ‘जरूरी था’ : राहत

फिल्मी के जरिए ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा ‘जरूरी था’ : राहत

नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)। सूफी गायक राहत फतह अली खान बेहद खुश हैं कि उनके गाने ‘जरूरी था’ को फिल्म निर्देशक मोहित सूरी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ में शामिल किया है।

राहत ने कहा कि बॉलीवुड फिल्म के गाने के रूप में उनका गीत बड़े वर्ग तक पहुंच बनाएगा और श्रोताओं को काफी पसंद आएगा।

राहत ने एक बयान में कहा, “मेरे हालिया एल्बम ‘बैक 2 लव’ को मिली प्रतिक्रिया से मैं बेहद खुश हूं और अब ‘जरूरी था’ गाने को मोहित सूरी की फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ में शामिल किया जाना तो जैसे सोने पर सुहागा है।”

राहत ने कहा, “बॉलीवुड फिल्म के गाने के रूप में अब इस गीत का नया जन्म होगा और यह बड़े वर्ग तक पहुंचेगा।”

यह गाना फिल्म में विद्या और इमरान पर फिल्माया गया है।

फिल्म के निर्देशक सूरी ने कहा, “मेरा मानना है कि गाने फिल्म के भाग्य को आकार देते हैं। मेरी अपनी फिल्मों का अनुभव है कि फिल्म का एक गाना हमेशा दर्शकों को याद रह जाता है। ‘जरूरी था’ भी ऐसा ही गाना है और मुझे तो ऐसा लगता है जैसे यह गाना ‘हमारी अधूरी कहानी’ के लिए ही लिखा गया था।”

फिल्मी के जरिए ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा ‘जरूरी था’ : राहत Reviewed by on . नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)। सूफी गायक राहत फतह अली खान बेहद खुश हैं कि उनके गाने 'जरूरी था' को फिल्म निर्देशक मोहित सूरी ने अपनी आने वाली फिल्म 'हमारी अधूरी कहा नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)। सूफी गायक राहत फतह अली खान बेहद खुश हैं कि उनके गाने 'जरूरी था' को फिल्म निर्देशक मोहित सूरी ने अपनी आने वाली फिल्म 'हमारी अधूरी कहा Rating:
scroll to top