Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बम की अफवाह के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर रुका विमान

बम की अफवाह के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर रुका विमान

नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। विमान में बम होने की झूठे कॉल के बाद गोरखपुर जानेवाले जेट एयरवेज के एक विमान को गुरुवार को दिल्ली हवाईअड्डे पर रुकना पड़ा।

पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा, “गोरखपुर एयर डाइरेक्टर के कार्यालय को अपराह्न 12.08 बजे जयपुर-गोरखपुर जेट एयरवेज के विमान में बम होने की सूचना मिली। अपराह्न 3.30 बजे गोरखपुर पहुंचनेवाले जेट एयरवेज की विमान संख्या 9डब्ल्यू 2647 को दिल्ली हवाईअड्डे पर ही रोक लिया गया।”

गुप्ता ने कहा कि फोन कॉल आने के बाद विमान दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरा और सभी यात्रियों को विमान से उतारकर विमान की तलाशी ली गई।

विमान अपराह्न 12.57 बजे दिल्ली उतरा, जिसमें 61 यात्री व चालक दल के चार सदस्य सवार थे।

बम की अफवाह के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर रुका विमान Reviewed by on . नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। विमान में बम होने की झूठे कॉल के बाद गोरखपुर जानेवाले जेट एयरवेज के एक विमान को गुरुवार को दिल्ली हवाईअड्डे पर रुकना पड़ा।पुलिस उप नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। विमान में बम होने की झूठे कॉल के बाद गोरखपुर जानेवाले जेट एयरवेज के एक विमान को गुरुवार को दिल्ली हवाईअड्डे पर रुकना पड़ा।पुलिस उप Rating:
scroll to top