लंदन, 9 नवंबर (आईएएनएस)। बार्सिलोना क्लब के फारवर्ड लुइस सुआरेज ने दावा किया है कि लीवरपूल के स्टार खिलाड़ी फिलिप कोटिन्हो उनके क्लब में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं।
कोटिन्हो अगले साल जनवरी में स्पेनिश क्लब बार्सिलोना में शामिल होंगे।
‘द इंडिपेंडेंट’ की रिपोर्ट के अनुसार, 30 वर्षीय खिलाड़ी सुआरेज ने कहा कि उन्होंने कोटिन्हो से इस बारे में बात की। कोटिन्हो के साथ उनके संबंध अच्छे हैं।
सुआरेज ने कहा, “निश्चित तौर पर वह बार्सिलोना आने के लिए उत्सुक हैं, क्योंकि वह एक महत्वाकांक्षी खिलाड़ी हैं और हर खिलाड़ी इस क्लब में शामिल होना चाहेगा।”
उरुग्वे के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुआरेज ने यह भी कहा कि कोटिन्हो एक उच्च स्तरीय खिलाड़ी हैं और उन्होंने लीवरपूल में इस बात को साबित किया है।
सुआरेज ने कहा कि बार्सिलोना के लिए कोटिन्हो का आगमन लाभकारी होगा। उन्होंने कहा, “मैं उन्हें एक अच्छे व्यक्ति और खिलाड़ी के तौर पर जानता हूं। हर कोई जानता है कि एक क्लब के लिए कोटिन्हो किस प्रकार के खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। वह उच्च स्तर के खिलाड़ी हैं।”