Monday , 29 April 2024

Home » भारत » बिहार : सीओ रिश्वत लेते गिरफ्तार

बिहार : सीओ रिश्वत लेते गिरफ्तार

पटना, 7 मई (आईएएनएस)। बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारियों ने गुरुवार को पूर्वी चंपारण जिले के एक अंचल पदाधिकारी (सीओ) को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अधिकारी केसरिया अंचल में पदस्थापित हैं।

ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक पी़ एऩ सिंह ने बताया कि केसरिया के सीओ अखिल कुमार मल्लिक एक जमीन संबंधी विवाद सुलझाने के नाम पर हमीरपुर गांव निवासी राकेश कुमार से 13 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। राकेश ने इसकी शिकायत निगरानी को दी थी।

मामले के सत्यापन के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एक दल ने मल्लिक को 13 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अधिकारी को पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो कार्यालय लाया गया है, जहां पूछताछ की जा रही है।

बिहार : सीओ रिश्वत लेते गिरफ्तार Reviewed by on . पटना, 7 मई (आईएएनएस)। बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारियों ने गुरुवार को पूर्वी चंपारण जिले के एक अंचल पदाधिकारी (सीओ) को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार पटना, 7 मई (आईएएनएस)। बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारियों ने गुरुवार को पूर्वी चंपारण जिले के एक अंचल पदाधिकारी (सीओ) को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार Rating:
scroll to top