कोलकाता, 28 मई (आईएएनएस)। करोड़ रुपये के शारदा घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी के खाते जानकारी मांगने वाले बैंक को नोटिस भेजा है।
यह नोटिस कोलकाता के एक राष्ट्रीय बैंक को भेजा गया है, जिसने तृणमूल पार्टी के खाते के बारे में जानकारी मांगी थी।
पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने सीबीआई द्वारा 2010 से पार्टी के खातों की जानकारी मांगने के बाद अप्रैल में अपनी आय और व्यय का ब्यौरा तैयार किया था।
शारदा घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने राज्य के परिवहन और खेल मंत्री मदन मित्रा सहित तृणमूल के कई नेताओं से पूछताछ की है और कई नेताओं को गिरफ्तार भी किया है।
तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि इसमें छुपाने की कोई बात नहीं है। पार्टी ने केंद्र में शासित भाजपा सरकार को भी खरी खोटी सुनाई।
पार्टी के प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन ने कहा, “उत्पीड़न जारी है। तृणमूल के बैंक खातों के बारे में कई बेहूदा सवाल पूछे जा रहे हैं।”
विधानसभा में विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्रा ने लूट के पैसे का इस्तेमाल कर सत्ता में आने का आरोप लगाया।