Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ब्राजील की उत्सर्जन कमी के लक्ष्य का चीन में स्वागत

ब्राजील की उत्सर्जन कमी के लक्ष्य का चीन में स्वागत

रॉसेफ ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र सतत विकास सम्मलेन में कहा कि ब्राजील का साल 2005 को आधार स्तर मानते हुए अगले एक दशक के दौरान ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में 37 फीसदी, जबकि साल 2030 तक 43 फीसदी की कमी का लक्ष्य है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन जलवायु परिवर्तन पर ब्राजील की साल 2020 के बाद की कार्ययोजना का स्वागत करता है।

होंग ने कहा कि चीन इस साल के अंत में पेरिस में होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन की सफलता में योगदान देने के लिए ब्राजील के साथ ही शामिल सभी पक्षों के साथ संवाद व समन्वय बढ़ाने को इच्छुक है।

ब्राजील की उत्सर्जन कमी के लक्ष्य का चीन में स्वागत Reviewed by on . रॉसेफ ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र सतत विकास सम्मलेन में कहा कि ब्राजील का साल 2005 को आधार स्तर मानते हुए अगले एक दशक के दौरान ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में रॉसेफ ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र सतत विकास सम्मलेन में कहा कि ब्राजील का साल 2005 को आधार स्तर मानते हुए अगले एक दशक के दौरान ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में Rating:
scroll to top