नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच रेल संचार समझौते को तीन सालों के लिए बढ़ाया गया है और अब यह समझौता 18 जनवरी 2019 तक लागू होगा। सरकार ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि आपसी सहमति के आधार पर इस समझौते को बढ़ाया गया है। अब यह 19 जनवरी 2016 से 18 जनवरी 2019 तक लागू होगा।
इसमें कहा गया है कि यह समझौता पहली बार 28 जून 1976 को हुआ था। इस समझौते से भारत और पाकिस्तान के बीच रेलगाड़ी और मालगाड़ी चलाने के लिए संचार नेटवर्क को जोड़ा गया।
फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच दिल्ली-लाहौर मार्ग पर अटारी-बाघा सीमा से और जोधपुर कराची मार्ग पर मुनाबाओ-खोखरापार सीमा से रेलगाड़ियां और मालगाड़ियां चलाई जाती हैं।