भोपाल, 18 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज क्षेत्र में शनिवार को बस स्टॉप पर खड़ी एक युवती पर एक युवक ने तेजाब फेंक दिया। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी युवक और उसकी मदद करने वाला साथी फरार है। युवती किसी कॉलेज में पढ़ाती है।
भोपाल दक्षिण के पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह ने आईएएनएस को बताया, “अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। युवती भी कुछ नहीं बता पा रही है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।”
सिंह के अनुसार, ई-सात नंबर बस स्टॉप पर एक युवती बस का इंतजार कर रही थी, तभी एक युवक उसके पास आया और कुछ कहने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाती, युवक ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया। इसके बाद वह दूर खड़े अपने साथी के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर फरार हो गया।
उन्होंने कहा कि युवती के चिल्लाने पर आसपास मौजूद लोग उसे अस्पताल ले गए और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।