Monday , 13 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » प्रशासन » मप्र में अग्निवीर भर्ती,इंदौर और उज्‍जैन के केंद्रों पर भी होगी लिखित परीक्षा

मप्र में अग्निवीर भर्ती,इंदौर और उज्‍जैन के केंद्रों पर भी होगी लिखित परीक्षा

April 11, 2023 9:46 pm by: Category: प्रशासन Comments Off on मप्र में अग्निवीर भर्ती,इंदौर और उज्‍जैन के केंद्रों पर भी होगी लिखित परीक्षा A+ / A-

अग्निवीर भर्ती  : अग्निवीर भर्ती के लिखित परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू होगी और 26 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन 8वी, 10वी पास सहित सभी पदों के लिए 17 से 26 अप्रैल तक आयोजित होगी।

इसके लिए विस्तृत शेड्यूल joinindianarmy.nic.in पर जारी कर दिया है। जनरल ड्यूटी केटेगरी के अभ्यर्थियों की परीक्षा 17 से 21 अप्रैल तक रोजाना तीन-तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। प्रथम शिफ्ट सुबह 8.30 बजे, द्वितीय 11.30 बजे और तृतीय दोपहर 2.30 बजे होगी। एक घंटे का पेपर होगा। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा।

इंदौर उज्जैन में होंगे परीक्षा केंद्र
ट्रेड्समैन 10वी पास कैटेगरी के अभ्यर्थी, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, जीडी महिला एमपी के अभ्यर्थियों की परीक्षा 24 अप्रैल को होगी। परीक्षा इंदौर तथा उज्जैन के विभिन्न केंद्रों में आयोजित होगी। जिसमें आईपीएस डिजिटल सेंटर इंदौर और उज्जैन में ग्राम गंगेड़ी महावीर तपोभूमि के पास आईओएन डिजिटल जोन आईडीजेड, महाकाल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट तथा इस्लामिया करीमिया कालेज इंदौर के केंद्र हैं।

मप्र में अग्निवीर भर्ती,इंदौर और उज्‍जैन के केंद्रों पर भी होगी लिखित परीक्षा Reviewed by on . अग्निवीर भर्ती  : अग्निवीर भर्ती के लिखित परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू होगी और 26 अप्रैल तक आयो अग्निवीर भर्ती  : अग्निवीर भर्ती के लिखित परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू होगी और 26 अप्रैल तक आयो Rating: 0
scroll to top