Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » मारुति ने अल्टो में सुरक्षा सुविधा बढ़ाई

मारुति ने अल्टो में सुरक्षा सुविधा बढ़ाई

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने गुरुवार को कहा कि वह अल्टो 800 और अल्टो के10 के सभी मॉडलों में ड्राइवर एयरबैग का विकल्प पेश करेगी।

कंपनी के कार्यकारी विपणन और बिक्री निदेशक आर.एस. कलशी ने कहा, “अल्टो में निचली श्रेणी से ऊपर की ओर सभी श्रेणियों में ड्राइवर एयरबैग का विकल्प पेश करने से देश में बड़ी संख्या में कार ग्राहकों की चिंता दूर हो जाएगी।”

उन्होंने कहा, “हमने किसी भी नियमन से पहले सभी मॉडलों में निचली श्रेणी से सुरक्षा सुविधा बढ़ा दी है।”

एयरबैग के अलावा अल्टो की सभी किस्मों में बाईं खिड़की से बाहर रियर व्यू मिरर भी उपलब्ध है।

देश में अल्टो ब्रांड की 29 लाख से अधिक कारें बिक चुकी हैं। 2014-15 में हर महीने औसत 22 हजार अल्टो कारें बिकी हैं।

मारुति ने अल्टो में सुरक्षा सुविधा बढ़ाई Reviewed by on . नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने गुरुवार को कहा कि वह अल्टो 800 और अल्टो के10 के सभी मॉडलों में ड्राइवर एयरबैग का विकल्प पेश नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने गुरुवार को कहा कि वह अल्टो 800 और अल्टो के10 के सभी मॉडलों में ड्राइवर एयरबैग का विकल्प पेश Rating:
scroll to top