Tuesday , 30 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » मारुति सुजुकी के शेयरों में चौथाई फीसदी तेजी

मारुति सुजुकी के शेयरों में चौथाई फीसदी तेजी

चेन्नई, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। विदेशी निवेशकों को कंपनी में 40 फीसदी तक निवेश करने की अनुमति देने के बाद कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के शेयरों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई।

भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई)/पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (आरएफपीआई)/ योग्य विदेशी निवेशक (क्यूएफआई) पोर्टफोलियो निवेश योजना (पीआईएस) के तहत मारुति सुजुकी की चुकता पूंजी के 40 फीसदी तक कंपनी में निवेश कर सकते हैं।

आरबीआई ने कहा कि एफआईआई/आरएफपीआई की शेयरधारिता कंपनी में संशोधित सीमा से नीचे पहुंच गई है।

आरबीआई के मुताबिक, “इसलिए इसलिए इन कंपनियों के शेयरों की लिवाली पर लगाई पाबंदी तत्काल प्रभाव से वापस ली जाती है।”

आरबीआई ने कहा कि कंपनी के बोर्ड में इससे संबंधित एक प्रस्ताव पहले ही पारित हो चुका है।

विदेशी निवेशक कंपनी के शेयर प्राथमिक बाजार और शेयर बाजारों में खरीद सकते हैं। इस खरीदारी पर एफईएमए नियम लागू होगा।

कंपनी के शेयर मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज में 0.25 फीसदी या 10.80 रुपये तेजी के साथ 4,330.95 पर बंद हुए।

दिन भर के कारोबार में कंपनी के शेयरों ने 4,415.70 के ऊपरी और 4,320.00 के निचले स्तर को छुआ।

मारुति सुजुकी के शेयरों में चौथाई फीसदी तेजी Reviewed by on . चेन्नई, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। विदेशी निवेशकों को कंपनी में 40 फीसदी तक निवेश करने की अनुमति देने के बाद कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के शेयरों में मंगलवार क चेन्नई, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। विदेशी निवेशकों को कंपनी में 40 फीसदी तक निवेश करने की अनुमति देने के बाद कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के शेयरों में मंगलवार क Rating:
scroll to top