Tuesday , 30 April 2024

Home » भारत » मुखर्जी ने कश्मीर समस्या के समाधान के लिए निरंतर संघर्ष किया : नाईक

मुखर्जी ने कश्मीर समस्या के समाधान के लिए निरंतर संघर्ष किया : नाईक

July 6, 2017 7:45 pm by: Category: भारत Comments Off on मुखर्जी ने कश्मीर समस्या के समाधान के लिए निरंतर संघर्ष किया : नाईक A+ / A-

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है, जो कश्मीर हमारा है, वह सारे का सारा है’ के नारे भी लगाए।

राज्यपाल ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए कहा, “हम सबको उनके बताए हुए मार्ग को अपनाना चाहिए। एक देश में दो प्रधान दो विधान दो निशान नहीं चलने देने का नारा देकर उन्होंने कश्मीर समस्या से समाधान के लिए निरंतर संघर्ष किया।”

भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा, “डॉ. मुखर्जी ने कम उम्र में भारतीय राजनैतिक बुलंदियों को छुआ। वह महान शिक्षाविद् व चिंतक थे। उन्होंने कश्मीर की समस्या के हल के लिए अपने प्राणों की आहूति दी।”

मुखर्जी ने कश्मीर समस्या के समाधान के लिए निरंतर संघर्ष किया : नाईक Reviewed by on . इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है, जो कश्मीर हमारा है, वह सारे का सारा है' के नारे भी लगाए। राज्यपाल ने डॉ. श्यामा प्रस इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है, जो कश्मीर हमारा है, वह सारे का सारा है' के नारे भी लगाए। राज्यपाल ने डॉ. श्यामा प्रस Rating: 0
scroll to top