वेलिंग्टन, 19 फरवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड क्रिकेटी टीम के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन का समर्थन किया है।
गौरलतब है कि दोनों टीमें शुक्रवार को आईसीसी विश्व कप-2015 में एकदूसरे के खिलाफ उतरेंगी।
हाल ही में कप्तान बनाए गए मोर्गन की बल्लेबाजी इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही है और पिछले पांच में से चार पारियों में वह खाता भी नहीं खोल सके।
उल्लेखनीय है कि मैक्लम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मोर्गन के साथ खेल चुके हैं।
मैक्लम ने कहा, “पिछली रात मैं मोर्गन से मिला। वह चैम्पियन खिलाड़ी हैं और मेरे कुछ अच्छे मित्रों में भी हैं।”
समाचार पत्र ‘न्यूजीलैंड हेराल्ड’ ने गुरुवार को मैक्लम के हवाले से कहा, “वह वास्तव में बुरे दौर से गुजर रहा है, लेकिन बुरा दौर हमेशा नहीं रहता।”
मैक्लम ने कहा कि यह कठिन दौर मोर्गन को क्रिकेट के बारे में बहुत सबके देने वाला होगा।