Wednesday , 1 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मोदी द्वारा भेजी चादर अजमेर दरगाह पर चढ़ाई गई

मोदी द्वारा भेजी चादर अजमेर दरगाह पर चढ़ाई गई

अजमेर, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भेजी गई चादर बुधवार को यहां सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई गई।

चिश्ती के 803वें सालाना उर्स के मौके पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने चादर भेंट की।

राजस्थान सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, “खादिम बारी चिश्ती व अफसान चिश्ती ने दरगाह पर नकवी को नमाज पढ़ाया और एक साफा पहनाया।”

उर्स मंगलवार से शुरू हो गया, जो 29 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान देश व विदेश से लाखों लोग दरगाह पहुंचेंगे।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, सालाना उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि भारत हजारों वर्षो से साधु, संतों व पैगंबरों की धरती रही है। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का संदेश हमेशा प्रासंगिक रहेगा।

इससे पहले, अमेरिका वासियों तथा राष्ट्रपति बराक ओबामा की तरफ से 20 अप्रैल को एक चादर भेजी गई थी।

मोदी द्वारा भेजी चादर अजमेर दरगाह पर चढ़ाई गई Reviewed by on . अजमेर, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भेजी गई चादर बुधवार को यहां सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई गई। चिश्ती के 80 अजमेर, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भेजी गई चादर बुधवार को यहां सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई गई। चिश्ती के 80 Rating:
scroll to top