Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » म्यांमार की सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष चुनाव हारे

म्यांमार की सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष चुनाव हारे

यू हते को विपक्षी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के उम्मीदवार यू खीन मोंग यी ने हराया है। इसके साथ ही यू खीन ने अयेयावाड़ी क्षेत्र में हिंथाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से अपनी सीट बरकरार रखी है।

आधिकारिक तौर पर चुनाव के नतीजों की घोषणा सोमवार को दिन में हो सकती है।

इस चुनाव में यूएसडीपी ने 1,122 और एनएलडी ने 1,123 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था।

तीन चरणों में हो रहे इन संसदीय चुनाव में देश की 91 राजनीतिक पार्टियों के कुल 6,038 उम्मीदवार 1,000 से अधिक सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से 310 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

म्यांमार की सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष चुनाव हारे Reviewed by on . यू हते को विपक्षी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के उम्मीदवार यू खीन मोंग यी ने हराया है। इसके साथ ही यू खीन ने अयेयावाड़ी क्षेत्र में हिंथाड़ा निर्वाचन क्षे यू हते को विपक्षी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के उम्मीदवार यू खीन मोंग यी ने हराया है। इसके साथ ही यू खीन ने अयेयावाड़ी क्षेत्र में हिंथाड़ा निर्वाचन क्षे Rating:
scroll to top