Thursday , 9 May 2024

Home » खेल » रणजी ट्रॉफी : मेघालय के पहली पारी में 326 रन

रणजी ट्रॉफी : मेघालय के पहली पारी में 326 रन

पुड्डुचेरी, 14 नवंबर (आईएएनएस)। पंकज सिंह (39/6) की घातक गेंदबाजी के दम पर पुड्डुचेरी ने यहां जारी रणजी ट्रॉफी ट्रॉफी राउंड-2 के प्लेट ग्रुप मैच के तीसरे दिन बुधवार को मेघालय को उसकी पहली पारी में 326 रन पर समेट दिया।

मेघालय के लिए योगेश नागर ने 270 गेंदों पर 141 रन की नाबाद पारी में आठ चौके और चार छक्के जड़े। उनके अलावा पुनीत बिष्ट ने 58 और आदित्य सिंघानिया ने 42 रन बनाए।

पुड्डुचेरी की तरफ से पंकज के अलावा अक्षय जैन ने दो और फाबिद अहमद ने एक विकेट अपने नाम किए।

पहली पारी के आधार पर 63 रन की बढ़त पाने वाली पुड्डुचेरी ने दूसरी पारी में 95 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए हैं और अब तक उसके पास कुल 158 रन की बढ़त हो चुकी जबकि उसके छह विकेट शेष हैं।

स्टंप्स के समय कप्तान डी रोहित एक रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके अलावा विंकेश्वरण मरीमिथु ने 47, पारस डोगरा ने 16 और नारायणन ने 13 रन का योगदान दिया।

मिजोरम की ओर से गुरिंदर सिंह ने सभी चार विकेट अपने नाम किए हैं।

रणजी ट्रॉफी : मेघालय के पहली पारी में 326 रन Reviewed by on . पुड्डुचेरी, 14 नवंबर (आईएएनएस)। पंकज सिंह (39/6) की घातक गेंदबाजी के दम पर पुड्डुचेरी ने यहां जारी रणजी ट्रॉफी ट्रॉफी राउंड-2 के प्लेट ग्रुप मैच के तीसरे दिन बु पुड्डुचेरी, 14 नवंबर (आईएएनएस)। पंकज सिंह (39/6) की घातक गेंदबाजी के दम पर पुड्डुचेरी ने यहां जारी रणजी ट्रॉफी ट्रॉफी राउंड-2 के प्लेट ग्रुप मैच के तीसरे दिन बु Rating:
scroll to top