नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के अध्यक्ष पी.एल. पूनिया ने सोमवार को राष्ट्रपति को तीन रपटें सौंपी। इनमें एनसीएससी 2016-17 की वार्षिक रपट (अप्रैल से सितम्बर 2016), एनसीएससी रपट : छात्रवृत्ति – 2016 प्राप्त करने में अनुसूचित जाति के छात्रों के सामने आ रही समस्याएं और सफाई कर्मचारियों की दुर्दशा और उसमें सुधार लाने की सिफारिशें और प्रस्ताव संबंधी रपट शामिल हैं।
यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि वार्षिक रपट 2016-17 में भारत के संविधान में निहित अनुसूचित जातियों के संवैधानिक सुरक्षा के संरक्षण के संबंध में आयोग को सौंपे गए मुद्दों के संबंध में विभिन्न सिफारिशें शामिल हैं। छात्रवृत्ति की रपट में छात्रवृत्ति प्राप्त करने में अनुसूचित जाति के छात्रों के सामने आ रही समस्याएं और उन्हें दूर करने के सुझाव शामिल हैं। तीसरी रपट में कर्मचारियों की दुर्दशा में सुधार लाने की सिफारिशें शामिल की गई हैं।