Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » राष्ट्रीय एथलेटिक्स के पहले दिन मनप्रीत, जैशा ने बिखेरी चमक

राष्ट्रीय एथलेटिक्स के पहले दिन मनप्रीत, जैशा ने बिखेरी चमक

कोलकाता, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। शॉट पुट खिलाड़ी मनप्रीत कौर ने 55वें राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन बुधवार को राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करते हुए रियो ओलम्पिक-2016 के लिए क्वालीफाई कर लिया।

वहीं महिलाओं की 5,000 मीटर स्पर्धा में रेलवे की ओर से ओ. पी. जैशा ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

राष्ट्रीय एथलेटिक्स के पहले दिन रेलवे ने सर्वाधिक आठ पदक हासिल किए, जिसमें तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल है।

सेना और ओएनजीसी ने दो-दो पदकों के साथ पदकतालिका में क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

जैशा ने 15 मिनट 31.73 सेकेंड समय निकालते हुए नया मीट रिकॉर्ड स्थापित किया। रेलवे की ही एल. सूर्या (15:56.24) दूसरे और स्वाति गवड़े (16:11.62) तीसरे स्थान पर रहीं।

32 वर्षीय जैशा के लिए यह वर्ष कई उपलब्धियों वाला रहा। उन्हें दक्षिण कोरिया के इंचियोन में हुए एशियाई खेलों की 1,500 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। हाल ही में बीजिंग में हुए विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की मैराथन दौड़ में भी वह 18वें स्थान पर रहीं।

जैशा हालांकि रियो ओलम्पिक-2016 की 5,000 मीटर स्पर्धा के लिए तय 15.20 सेकेंड समय को हासिल नहीं कर पाईं।

मनप्रीत ने 17.96 मीटर की सर्वश्रेष्ठ दूरी हासिल करते हुए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया। मनप्रीत ने 1997 में हरबंश कौर द्वारा स्थापित 17.43 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ा।

स्पर्धा के बाद मनप्रीत ने पत्रकारों से कहा, “मेरा दिमाग में पहले से रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने की बात थी और इसलिए मैं बेहतर करना चाहती थी।”

पुरुषों की 5,000 मीटर दौड़ में सेना के जी. लक्ष्मणन ने 14 मिनट 0.77 सेकेंड समय निकालते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। सुरेश कुमार (15:56.24) दूसरे और खेता राम (14:30.78) तीसरे स्थान पर रहे।

महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में ओएनजीसी की शारदा भास्कर ने 6.38 मीटर लंबी कूद के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं महिलाओं की हैमर थ्रो स्पर्धा में रेलवे की सरिता पी. सिंह फिर से चैम्पियन रहीं। सरिता ने 58.97 मीटर दूरी हासिल की।

चार दिनों तक चलने वाला राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 19 सितंबर को समाप्त होगा।

राष्ट्रीय एथलेटिक्स के पहले दिन मनप्रीत, जैशा ने बिखेरी चमक Reviewed by on . कोलकाता, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। शॉट पुट खिलाड़ी मनप्रीत कौर ने 55वें राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन बुधवार को राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करते हुए रि कोलकाता, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। शॉट पुट खिलाड़ी मनप्रीत कौर ने 55वें राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन बुधवार को राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करते हुए रि Rating:
scroll to top