Monday , 29 April 2024

Home » राज्य का पन्ना » रिटायर्ड IAS ने की चुनाव आयोग से शिकायत,खजुराहो से नामांकन वापस लेने के लिए दबाव बना रही है बीजेपी

रिटायर्ड IAS ने की चुनाव आयोग से शिकायत,खजुराहो से नामांकन वापस लेने के लिए दबाव बना रही है बीजेपी

April 6, 2024 10:17 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on रिटायर्ड IAS ने की चुनाव आयोग से शिकायत,खजुराहो से नामांकन वापस लेने के लिए दबाव बना रही है बीजेपी A+ / A-

भोपाल- खजुराहो लोकसभा सीट पर मीरा यादव के नामांकन निरस्त करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इस सीट से एक अन्य प्रत्याशी ने सनसनीखेज खुलासा किया है। रिटायर्ड आईएएस राजा भैया प्रजापति ने यह आरोप लगाया है कि बीजेपी लगातार उनके ऊपर नामांकन वापस लेने का दबाव बना रही है। प्रजापति ने अपनी जान के खतरे की आशंका भी व्यक्त की है।

प्रजापति ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने बताया है कि खजुराहो लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद बीजेपी के एक पूर्व जनपद अध्यक्ष राम विशाल बाजपई ने उनसे फोन पर संपर्क किया और खजुराहो लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी वापस लेने के लिए कहा। प्रजापति ने जब बीजेपी नेता को ऐसा करने से इनकार कर दिया तब बीजेपी नेता ने प्रत्याशी को नाम वापस लेने के बदले में मध्य प्रदेश के किसी बोर्ड और निगम में अध्यक्ष पद तक ऑफर कर दिया।

हालांकि प्रजापति के मना करने के बाद भी बीजेपी नेताओं द्वारा संपर्क करने का सिलिसला नहीं थमा। प्रजापति ने निर्वाचन आयुक्त से इस मामले की जांच की मांग की है और इस बात की भी आशंका जताई है कि चुनाव के दौरान या उसके बाद उनके साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

रिटायर्ड IAS ने की चुनाव आयोग से शिकायत,खजुराहो से नामांकन वापस लेने के लिए दबाव बना रही है बीजेपी Reviewed by on . भोपाल- खजुराहो लोकसभा सीट पर मीरा यादव के नामांकन निरस्त करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इस सीट से एक अन्य प्रत्याशी ने सनसनीखेज खुलासा किया है। रिटायर भोपाल- खजुराहो लोकसभा सीट पर मीरा यादव के नामांकन निरस्त करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इस सीट से एक अन्य प्रत्याशी ने सनसनीखेज खुलासा किया है। रिटायर Rating: 0
scroll to top