Tuesday , 7 May 2024

Home » व्यापार » रिलायंस फाउंडेशन सहित 9 भारतीय संस्थानों को पोर्टर पुरस्कार

रिलायंस फाउंडेशन सहित 9 भारतीय संस्थानों को पोर्टर पुरस्कार

गुड़गांव, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। रिलायंस फाउंडेशन सहित देश के नौ संस्थानों को पोर्टर पुरस्कार दिया गया। यह जानकारी पुरस्कार वितरण आयोजक इंस्टीट्यूट फॉर कंपिटीटिवनेस-भारत द्वारा सोमवार को जारी एक बयान से मिली।

पुरस्कार का नाम हार्वर्ड के प्रोफेसर माइकेल ई. पोर्टर के नाम पर रखा गया है, जिन्हें आधुनिक रणनीति क्षेत्र का जनक माना जाता है।

रिलायंस फाउंडेशन की ओर से पुरस्कार रोहित बंसल ने स्वीकार किया।

चौथे संस्करण के इस पुरस्कार को स्वीकार करने वाले अन्य लोगों में शामिल रहे संगीता रेड्डी (अपोलो अस्पताल), सज्जन जिंदल (जेएसडब्ल्यू स्टील), अनिल जैन (जैन इर्रिगेशन), आर. सुब्रह्मण्यम (डीएचएल) और सेशागिरि राव एमवीएस (जेएसडब्ल्यू स्टील)।

इस बीच यहां 25 सितंबर को होटल लीला में देश के दूसरे राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा सम्मेलन का आयोजन किया गया।

बयान में कहा गया है, “इंडिया काउंसिल ऑन कंपिटीटिवनेस का प्रमुख आयोजन है, जिसका मकसद वैश्विक बाजार में भारत की उत्पादकता, प्रतिस्पर्धात्मकता और नेतृत्वकारी भूमिका बढ़ाना है। सम्मेलन की शुरुआत दो प्रमुख वक्तव्य से हुई और उसके बाद चार पैनल चर्चाएं हुई।”

रिलायंस फाउंडेशन सहित 9 भारतीय संस्थानों को पोर्टर पुरस्कार Reviewed by on . गुड़गांव, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। रिलायंस फाउंडेशन सहित देश के नौ संस्थानों को पोर्टर पुरस्कार दिया गया। यह जानकारी पुरस्कार वितरण आयोजक इंस्टीट्यूट फॉर कंपिटीटिव गुड़गांव, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। रिलायंस फाउंडेशन सहित देश के नौ संस्थानों को पोर्टर पुरस्कार दिया गया। यह जानकारी पुरस्कार वितरण आयोजक इंस्टीट्यूट फॉर कंपिटीटिव Rating:
scroll to top