लंदन, 9 नवंबर (आईएएनएस)। चेल्सी के स्ट्राइकर अल्वारो मोराटा ने कहा कि वह कभी भी लंदन स्थित क्लब में आने के अपने फैसले पर नहीं पछताएंगे और लंबे समय तक इस क्लब में रहेंगे।
लंदन, 9 नवंबर (आईएएनएस)। चेल्सी के स्ट्राइकर अल्वारो मोराटा ने कहा कि वह कभी भी लंदन स्थित क्लब में आने के अपने फैसले पर नहीं पछताएंगे और लंबे समय तक इस क्लब में रहेंगे।
इस सीजन की शुरुआत में मोराटा ने स्पेन के दिग्गज क्लब रियल मेड्रिड को छोड़कर चेल्सी का दामन थाम लिया था।
फोक्स स्पोटर्स ने गुरुवार को स्पेन के मोराटा के हवाले से लिखा, “मैं चेल्सी में आने के अपने फैसले पर कभी नहीं पछताऊंगा और उम्मीद है कि मैं चेल्सी में लंबे समय तक रहूंगा।”
मोराटा ने कहा, “आपको जिंदगी में कभी पछताना नहीं चाहिए। मैंने अपने करियर में जो भी फैसले लिए हैं उनका कुछ न कुछ परिणाम निकला है, मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। मैं इटली में जीता, मैं रियल मेड्रिड में जीता और अपनी अहमियत को महसूस किया। अब मेरे सामने इंग्लैंड में विजेता बनने की चुनौती है।”
मोराटा ने रियल मेड्रिड के साथ स्पेनिश लीग और जुवेंतस के साथ इटेलियन लीग का खिताब जीता था।