Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक अब्दुल कलाम पुरस्कार से सम्मानित | dharmpath.com

Sunday , 18 May 2025

Home » भारत » लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक अब्दुल कलाम पुरस्कार से सम्मानित

लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक अब्दुल कलाम पुरस्कार से सम्मानित

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के ‘मिसाइल मैन’ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एलएमआरसी) के प्रबंध निदेशक कुमार केशव को नई दिल्ली में शनिवार को प्रथम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल ‘इनोवेशन इन गवर्नेस’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

यहां विज्ञान भवन में पुरस्कार ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में कुमार केशव ने ‘शासन में नवाचार’ पर जोर देते हुए कहा कि सभी मायने में अनुकूल सुपुर्दगी हमेशा सफलता की कहानी लिखती है।

उन्होंने कहा, “मैं यह पुरस्कार प्राप्त कर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। डॉक्टर कलाम के विकसित भारत का स्वप्न कई तरीकों से प्राप्त किया जा सकेगा, एक परेशानी रहित, बेहतर परिवहन व्यवस्था का निर्माण उसमें से एक है।”

इस पुरस्कार को पाने वाले अन्य लोगों में एयर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहानी और एनएसडीसी ऑन स्किल इंडिया के सीओओ जयंत कृष्णा भी हैं।

इस समारोह में गुजरात के मुख्य राज्य निर्वाचन चुनाव आयुक्त एवं पूर्व सचिव डॉ. वारिस सिन्हा, उत्तर प्रदेश के डीजीपी जावेद अहमद, एयर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहानी, आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर वी. रामगोपाल राव, आईआईएम अहमदाबाद के डीन प्रोफेसर अजय पांडेय, उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत सहगल, और केपीएमजी इंडयिा के डॉ. जयजीत भट्टाचार्य(केपीएमजी इंडिया) उपस्थित रहे।

लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक अब्दुल कलाम पुरस्कार से सम्मानित Reviewed by on . नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के 'मिसाइल मैन' एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एलएमआरसी) के प्रबंध निदेशक कुमा नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के 'मिसाइल मैन' एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एलएमआरसी) के प्रबंध निदेशक कुमा Rating:
scroll to top