Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व एथलेटिक्स (200 मी.) : एक बार आमने-सामने होंगे गाटलिन, बोल्ट

विश्व एथलेटिक्स (200 मी.) : एक बार आमने-सामने होंगे गाटलिन, बोल्ट

बीजिंग, 27 अगस्त (आईएएनएस)। विश्व के तीव्रतम धावक जमैका के उसेन बोल्ट विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के छठे दिन गुरुवार को 200 मीटर स्पर्धा के फाइनल में अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी अमेरिका के जस्टिन गाटलिन का सामना करेंगे।

चार दिन पहले बोल्ट ने 100 मीटर रेस के फाइनल में गाटलिन का सामना किया था और विजयी बनकर उभरे थे। 200 मीटर स्पर्धा का विश्व रिकार्ड अपने नाम रखने वाले बोल्ट लगातार विश्व चैम्पियनशिप में लगातार तीन बार से यह रेस जीतते आ रहे हैं। ऐसे में इस साल भी उनके खिताब बचाने की पूरी उम्मीद की जा सकती है।

बर्लिन में इस स्पर्धा का विश्व रिकार्ड (19.19 सेकेंड) स्थापित करने वाले बोल्ट दाएगू और मास्को में भी इस स्पर्धा का स्वर्ण जीत चुके हैं। इस साल हालांकि उनका सत्र का अब तक का समय दूसरे एथलीटों की तुलना में अच्छा नहीं रहा है लेकिन बोल्ट को बड़ी रेस का खिलाड़ी माना जाता है और कहा जाता है कि बड़े प्लेटफार्म पर ही उनका असल रंग नजर आता है।

बोल्ट ने इस सत्र में 19.95 सेकेंड का अपना सबसे अच्छा समय निकाला है। दूसरी ओर, गाटलिन 19.57 सेकेंड में यह रेस पूरी कर चुके हैं। 20 सेकेंड से कम समय में इस साल यह रेस पूरी करने वालों में पनामा के ओलोंसे एडवर्ड भी हैं लेकिन असल मुकाबला बोल्ट और गाटलिन के बीच ही होगा।

मास्को में बोल्ट ने 19.66 सेकेंड समय के साथ स्वर्ण जीता था। रजत उनके ही देश के वॉरेन वीयर के नाम रहा था। बोल्ट ने वर्ल्ड लीडिंग समय निकाला था। इस साल गाटलिन का सबसे अच्छा समय बोल्ट के वर्ल्ड लीडिंग टाइम से बेहतर है।

साथ ही 100 मीटर का हासिल न कर सकने वाले गाटलिन 200 मीटर का ताज हासिल करने के लिए पूरी जोर लगाएंगे। और इसमें कोई शक नहीं कि बोल्ट लगातार चौथी बार इस स्पर्धा को अपने नाम करने के लिए और अधिक जोर लगाएंगे। ऐसे में एक रोमांचक रेस की उम्मीद की जा सकती है।

विश्व एथलेटिक्स (200 मी.) : एक बार आमने-सामने होंगे गाटलिन, बोल्ट Reviewed by on . बीजिंग, 27 अगस्त (आईएएनएस)। विश्व के तीव्रतम धावक जमैका के उसेन बोल्ट विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के छठे दिन गुरुवार को 200 मीटर स्पर्धा के फाइनल में अपने सबसे बीजिंग, 27 अगस्त (आईएएनएस)। विश्व के तीव्रतम धावक जमैका के उसेन बोल्ट विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के छठे दिन गुरुवार को 200 मीटर स्पर्धा के फाइनल में अपने सबसे Rating:
scroll to top