सिडनी, 13 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड ने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर हुए आईसीसी विश्व कप 2015 के पूल-ए के अपने अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान को नौ विकेट से हरा दिया। यह छह मैचों में इंग्लैंड की दूसरी जीत है।
बारिश से बाधित मैच में इंग्लैंड को डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर 25 ओवरों में जीत के लिए 101 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 18.1 ओवरों में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने एडम हेल्स का विकेट गंवाया, जिन्होंने 33 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 37 रन बनाए।
हेल्स ने इयान बेल (नाबाद 52) के साथ पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। हेल्स का विकेट हामिद हसन ने लिया। बेल और जेम्स टेलर (8) नाबाद लौटे। बेल ने 56 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए। यह इस विश्व कप में बेल का तीसरा अर्धशतक है।
इससे पहले, बारिश से बाधित इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगान टीम ने 36.2 ओवरों में सात विकेट पर 111 रन बनाए।
शुरुआती 36 ओवरों के खेल के दौैरान तीन बार बारिश ने बाधा डाली। अंतिम बार जब बाधा पड़ी तो मैच को लम्बे समय तक रोकना पड़ा। मैच रेफरी और अम्पायरों ने मैदान का मुआयना करने के बाद इंग्लैंड के लिए लक्ष्य निर्धारित किया।
अफगानिस्तान के लिए शफीकुल्लाह ने सबसे अधिक 30 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद नबी ने 16 रन जोड़े जबकि नजीबुल्लाह जादरान ने नाबाद 12 और नासिर जमाल ने 17 रन बनाए।
इंग्लैंड की ओर से क्रिस जार्डन और रवि बोपारा ने दो-दो विकेट लिए।
इंग्लैंड को इस विश्व कप में दूसरी जीत मिली है जबकि अफगान टीम को पांचवीं हार मिली। अफगनिस्तान ने स्कॉटलैंड पर जीत के साथ विश्व कप में खाता खोला था। दोनों टीमें विश्व कप में खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।