वेलिंग्टन, 21 मार्च (आईएएनएस)। मार्टिन गुप्टिल (नाबाद 237) के शानदार दोहरे शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने शनिवार को वेस्टपैक स्टेडियम में जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में वेस्टइंडीज के सामने 394 रनों का लक्ष्य रखा है।
कीवी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला और विश्व कप में दूसरा तथा एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में छठा दोहरा शतक लगाने वाले गुप्टिल की महान पारी की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 393 रन बनाए।
गुप्टिल ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी के दौरान 163 गेंदों का सामना कर 24 चौके और 11 छक्के लगाए। वह दोहरा शतक लगाने वाले पहले कीवी और विश्व के पांचवें बल्लेबाज हैं।