Sunday , 12 May 2024

Home » खेल » विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 257 रनों से हराया (लीड-2)

विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 257 रनों से हराया (लीड-2)

सिडनी, 27 फरवरी (आईएएनएस)। कप्तान अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 162) के नेतृत्व में अपने बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन और फिर इमरान ताहिर (45/5) की फिरकी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी के अपने तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 257 रनों से हरा दिया। यह एकदिवसीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी हार है।

डिविलियर्स की बदौलत विश्व कप का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हासिल करने में वाली द. अफ्रीकी टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 409 रनों का लक्ष्य रखा था। कैरेबियाई टीम इस लक्ष्य के दबाव को झेल नहीं सकी और 33.1 ओवरों में 151 रन बनाकर आउट हो गई।

वेस्टइंडीज ओर से कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे अधिक 56 रन बनाए जबकि ड्वायन स्मिथ ने 31 रनों का योगदान दिया। दिनेश रामदीन ने 22 रन बनाए। रामदीन और 48 गेंदों पर तीन चौके तथा चार छक्के लगाने वाले होल्डर के बीच आठवें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई, जो कैरेबियाई टीम की सबसे बड़ी अमानत साबित हुई। जेरोम टेलर 15 रनों पर नाबाद लौटे।

यह रन अंतर के लिहाज से एकदिवसीय मैचों में वेस्टइंडीज की अब तक की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले वेस्टइंडीज साल 2004 में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका से 209 रनों से हारा था। साथ ही यह किसी भी टीम की एकदिवसीय क्रिकेट में रन अंतर के लिहाज से चौथी सबसे बड़ी हार है। दक्षिण अफ्रीका की जीत के नायक बने कप्तान डिविलियर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दक्षिण अफ्रीका ने तीन में से दो मैचों में जीत हासिल की है। उसने अपने पहले मैच में उसने जिम्बाब्वे को हराया था लेकिन दूसरे मुकाबले में उसे भारत के हाथों हार मिली। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की यह चार मैचों में दूसरी हार है। उसने दो मैचों में जीत भी हासिल की है। कैरेबियाई टीम ने पाकिस्तान और जिम्बाब्वे को हराया था।

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी द. अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 408 रन बनाए। यह विश्व कप में उसका सर्वोच्च स्कोर है जबकि विश्व कप इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। सबसे बड़े स्कोर का रिकार्ड भारत के नाम है, जिसने 2007 में बरमुडा के खिलाफ पांच विकेट पर 413 रन बनाए थे।

दक्षिण अफ्रीका के लिए डिविलियर्स के अलावा तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। हाशिम अमला ने 65, फाफ दू प्लेसिस ने 62 और रिली रोसू ने 61 रनों का योगदान दिया। डेविड मिलर ने भी 20 रनों की तेज पारी खेली।

डिविलियर्स ने विश्व कप में अपना चौथा शतक लगाया। उन्होंने 52 गेंदों पर शतक पूरा किया। यह विश्व कप इतिहास का दूसरा सबसे तेज और द. अफ्रीका के लिए सबसे तेज शतक है। विश्व कप में सबसे तेज शतक का रिकार्ड आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन के नाम है, जिन्होंने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया था।

डिविलियर्स विश्व कप में चार या उससे अधिक शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे अधिक शतक भारत के सचिन तेंदुलकर (6) के नाम हैं। रिकी पोंटिंग ने पांच शतक लगाए हैं जबकि डिविलियर्स, सौरव गांगुली, मार्क वॉ और माहेला जयवर्दने ने अब तक चार-चार शतक लगाए हैं।

बहरहाल, दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 18 रन के कुल योग पर ही क्विंटन दे कॉक (12) का विकेट गंवा दिया लेकिन इसके बाद प्लेसिस और अमला ने दूसरे विकेट के लिए 127 रन जोड़कर स्थिति को सम्भालने का काम किया। प्लेसिस 70 गेंदों पर तीन चौके लगाने के बाद 127 के कुल योग पर आउट हुए।

दो गेंद के अंतराल के बाद दक्षिण अफ्रीका ने अमला का भी विकेट गंवा दिया। क्रिस गेल ने प्लेसिस और अमला को एक ही ओवर में आउट करके बड़ा झटका दिया। अमला ने 88 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया।

अमला की विदाई के बाद रोसू और एबी ने चौथे विकेट के लिए तेजी से 134 रन जुटाए। यह साझेदारी सिर्फ 12.3 ओवरों का नतीजा रही और इस दौरान 10.72 के औसत से रन बने। रोसू 39 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का लगाकर 280 के कुल योग पर आउट हुए।

इसके बाद डेविड मिलर ने कप्तान का अच्छा साथ दिया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 48 रन जोड़े। मिलर को 328 के कुल योग पर आंद्रे रसेल ने आउट किया।

मिलर की विदाई के बाद एबी और फहरान बेहरादीन (नाबाद 10) ने 20 गेंदों पर 80 की साझेदारी करते हुए स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया। डिविलियर्स ने विश्व कप इतिहास का सबसे तेज 150 रन बनाए। डिविलियर्स ने 66 गेंदों का सामना कर 17 चौके और आठ छक्के लगाए। उन्होंने सिर्फ 64 गेंदों पर 150 रन पूरे किए। डिविलियर्स ने अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत योग हासिल किया।

विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 257 रनों से हराया (लीड-2) Reviewed by on . सिडनी, 27 फरवरी (आईएएनएस)। कप्तान अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 162) के नेतृत्व में अपने बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन और फिर इमरान ताहिर (45/5) की फिरकी की बदौलत दक सिडनी, 27 फरवरी (आईएएनएस)। कप्तान अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 162) के नेतृत्व में अपने बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन और फिर इमरान ताहिर (45/5) की फिरकी की बदौलत दक Rating:
scroll to top