गौरतलब है कि मंगलवार शाम को तीन हमलावर अतातुर्क हवाईअड्डे पर भीड़ पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी और उसके बाद उन्होंने स्वयं को विस्फोटकों से उड़ा दिया। इस हमले में 43 लोगों की मौत हो गई और 238 लोग घायल हो गए।
इस संबंध में जारी बयान के मुताबिक, 15 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र ने दोषियों को जल्द से जल्द कटघरे में खड़ा करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की जरूरत पर बल दिया।
इस घटना में शामिल तीन हमलावर, उज्बेकिस्तान, रूस और किर्गिस्तान के हैं। अभी तक किसी भी आतंकवादी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यील्दरिम ने इस्लामिक स्टेट को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है।