Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » संसद का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से

संसद का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से

नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)। संसद का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से शुरू होगा और 23 दिसंबर तक चलेगा।

संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने यहां सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “संसदीय मामलों से संबंधित कैबिनेट समिति (सीसीपीए) की आज (सोमवार) बैठक हुई, जिसने शीतकालीन सत्र के लिए तारीख सुझाई।”

संसद का शीतकालीन सत्र बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की करारी हार और विपक्ष के बढ़ती असहिष्णुता, नामचीन हस्तियों के पुरस्कार लौटाने एवं फिल्मोद्योग से जुड़ी एक बिरादरी द्वारा सरकार पर निशाना साधा जाने सहित अन्य मुद्दे उठाए जाने के चलते हंगामेदार होने की प्रबल संभावना है।

संसद का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से Reviewed by on . नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)। संसद का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से शुरू होगा और 23 दिसंबर तक चलेगा।संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने यहां सोमवार को संवाददात नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)। संसद का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से शुरू होगा और 23 दिसंबर तक चलेगा।संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने यहां सोमवार को संवाददात Rating:
scroll to top