Monday , 13 May 2024

Home » खेल » सहवाग को भी सम्मानित करेगा सीएबी

सहवाग को भी सम्मानित करेगा सीएबी

कोलकाता, 16 मार्च (आईएएनएस)। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) 19 मार्च को ईडन गार्डन्स मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले विश्व कप मैच में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को अन्य महान खिलाड़ियों के साथ सम्मानित करेगा।

दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच से पहले सीएबी सहवाग, सुनिल गवास्कर, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, इमरान खान, वाकर यूनिस, वसीम अकरम और इंतिखाब आलम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करेगा।

भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ जो पहले यहां मैच देखने आने वाले थे, उन्होंने यहां अब नहीं आने का फैसला किया है।

सीएबी के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “हम दोनों देशों के चार-चार खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। हम उन्हें मैच से पहले तकरीबन छह बजे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करेंगे। अब द्रविड़ ने आने से इनकार कर दिया है। इसलिए हमने सहवाग को सम्मानित करने का फैसला लिया है।”

सहवाग को भी सम्मानित करेगा सीएबी Reviewed by on . कोलकाता, 16 मार्च (आईएएनएस)। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) 19 मार्च को ईडन गार्डन्स मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले विश्व कप मैच में भारत के पूर्व सलामी कोलकाता, 16 मार्च (आईएएनएस)। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) 19 मार्च को ईडन गार्डन्स मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले विश्व कप मैच में भारत के पूर्व सलामी Rating:
scroll to top