Tuesday , 30 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » साथी जवान की मौत के बाद कंपनी कमांडर से हाथापाई

साथी जवान की मौत के बाद कंपनी कमांडर से हाथापाई

श्रीनगर, 23 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने ‘उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की इजाजत न मिलने से एक जवान की मौत’ के बाद रविवार को कंपनी कमांडर के साथ मारपीट की।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अनंतनाग जिले के वानपोह इलाके में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हुई है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “मृत जवान के नाराज साथी जवानों ने अपने कंपनी कमांडर के साथ मारपीट की। जवानों का आरोप है कि कंपनी कमांडर ने बीमार जवान को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाने की इजाजत नहीं दी थी।”

हालांकि सीआरपीएफ ने अब तक न तो घटना की पुष्टि की है और न ही इनकार किया है।

साथी जवान की मौत के बाद कंपनी कमांडर से हाथापाई Reviewed by on . श्रीनगर, 23 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने 'उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की इजाजत न मिलने से एक जवान की श्रीनगर, 23 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने 'उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की इजाजत न मिलने से एक जवान की Rating:
scroll to top