लंदन, 5 फरवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सितारवादक अनुष्का शंकर को 58वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार समारोह में उनके अल्बम ‘होम’ के लिए पांचवीं बार नामांकित किया गया है। वह पहली भारतीय संगीतकार के रूप में यह पुरस्कार पाने को लेकर बहुत ज्यादा रोमांचित व गौरवान्वित हैं।
अनुष्का ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, “मैं न केवल अपने अल्बम ‘होम’ के लिए पांचवीं बार ग्रैमी अवार्ड के लिए नामांकित होकर बल्कि ग्रैमी पुरस्कार प्रीमियर समारोह में यह पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय संगीतकार होने की वजह से भी रोमांचित व गौरवान्वित हूं।”
अनुष्का इस वक्त अपने नए अल्बम ‘लैंड ऑफ गॉड’ के लिए वर्ल्ड टूर की तैयारी कर रही हैं। यह अल्बम मार्च के आखिर में दुनियाभर में रिलीज होने की संभावना है।
अनुष्का ने एक बयान में कहा, “मैं ग्रैमी अवार्डस प्रीमियर समारोह में सम्मानित होने और कुछ सप्ताह बाद ही मेरे अगले अल्बम की रिलीज को लेकर रोमांचित हूं।”
58वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार समारोह का आयोजन 15 फरवरी को लॉस एंजेलिस के स्टैपल्स सेंटर में होगा।