Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के संस्थापक से प्रभावित आमिर

सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के संस्थापक से प्रभावित आमिर

पुणे, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)। सुपरस्टार आमिर खान सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के संस्थापक एस. बी. मजूमदार से खासे प्रभावित हैं। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय योगदान बताया।

आमिर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ की शूटिंग के लिए यहां आए हुए हैं।

आमिर ने एक बयान में कहा, “सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के संस्थापक एस. बी. मजूमदार और उनकी पत्नी से मुलाकात का सौभाग्य मिला। वे बेहद प्रेरणादायक व्यक्तित्व हैं। भारत में शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय है।”

आमिर ने कहा, “मजूमदार हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनकी बेटियां डॉ. विद्या और स्मिता भी बेहद निष्ठा से उनकी विरासत को आगे बढ़ा रही हैं।”

नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही ‘दंगल’ पूर्व पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित है।

फिल्म का निर्माण आमिर खान, किरण राव और सिद्घार्थ रॉय कपूर संयुक्त रूप से कर रहे हैं।

सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के संस्थापक से प्रभावित आमिर Reviewed by on . पुणे, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)। सुपरस्टार आमिर खान सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के संस्थापक एस. बी. मजूमदार से खासे प्रभावित हैं। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उनका उल् पुणे, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)। सुपरस्टार आमिर खान सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के संस्थापक एस. बी. मजूमदार से खासे प्रभावित हैं। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उनका उल् Rating:
scroll to top