Monday , 29 April 2024

Home » खेल » सिर से 30 मिनट तक खेलता रहा फुटबाल, बनाया विश्व रिकॉर्ड

सिर से 30 मिनट तक खेलता रहा फुटबाल, बनाया विश्व रिकॉर्ड

हवाना, 31 मई (आईएएनएस)। क्यूबा के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी एरिक हर्नाडीज ने 30 मिनट तक बिना गिराए सिर से फुटबाल खेलकर अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करा लिया।

हर्नाडीज ने यह विश्व रिकॉर्ड शनिवार को कायम किया।

हर्नाडीज ने ‘ब्राजूका’ फुटबाल को अपने सिर पर 30 मिनट, एक सेकेंड तक टिकाए रखा और क्यूबा के ही लुइस कार्लोस गार्सिया का 22 मिनट का पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हर्नाडीज के हवाले से कहा, “यह काफी आसान था, क्योंकि परिस्थितियां पूरी तरह मेरे अनुकूल थीं।”

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि कठिन मेहनत का नतीजा है, खासकर पेट की मांसपेशियों को मजबूत बनाने में।

हर्नाडीज ने कहा, “मैं शारीरिक तौर पर थका नहीं था, लेकिन मेरी गर्दन में परेशानी होने लगी थी।”

हर्नाडीज के नाम दो और उपलब्धियों के कारण गिनीज बुक में दर्ज हैं। पहला तो गेंद को एक मिनट में 319 बार उछालने के लिए और दूसरा सिर्फ पैर से एक घंटे 28 मिनट तक फुटबाल का करामात दिखाने के लिए।

सिर से 30 मिनट तक खेलता रहा फुटबाल, बनाया विश्व रिकॉर्ड Reviewed by on . हवाना, 31 मई (आईएएनएस)। क्यूबा के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी एरिक हर्नाडीज ने 30 मिनट तक बिना गिराए सिर से फुटबाल खेलकर अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करा लिया।हर्नाडीज हवाना, 31 मई (आईएएनएस)। क्यूबा के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी एरिक हर्नाडीज ने 30 मिनट तक बिना गिराए सिर से फुटबाल खेलकर अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करा लिया।हर्नाडीज Rating:
scroll to top