Tuesday , 30 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » सीरिया : आईएस ने 400 में से 270 लोगों को रिहा किया

सीरिया : आईएस ने 400 में से 270 लोगों को रिहा किया

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, छोड़े गए 270 लोगों में 14 आयुवर्ग के बच्चे और 55 साल से अधिक के पुरुष शामिल हैं।

इस निगरानी समूह ने कहा कि 15 से 55 आयुवर्ग के बीच के 130 बच्चे व पुरुष अब भी आईएस आतंकवादियों के कब्जे में हैं। आईएस आतंकवादियों को शक है कि ये लोग उनके खिलाफ जाकर सीरिया की सरकार की मदद कर रहे हैं और इसलिए ये अपने तरीके से इनसे ‘पूछताछ’ करेंगे।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि आईएस आतंकवादियों ने बंधक बनाए 400 पुरुषों के अलावा बीते 24 घंटों के दौरान डीर-अल-जौर के ग्रामीण इलाके बुघलियेह से और 50 लोगों को अपनी कैद में लिया

पिछले सप्ताह बुघलियेह में धावा बोलकर आईएस आतंकवादियों ने 280 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।

सीरिया : आईएस ने 400 में से 270 लोगों को रिहा किया Reviewed by on . सीरियन ऑब्जर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, छोड़े गए 270 लोगों में 14 आयुवर्ग के बच्चे और 55 साल से अधिक के पुरुष शामिल हैं।इस निगरानी सीरियन ऑब्जर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, छोड़े गए 270 लोगों में 14 आयुवर्ग के बच्चे और 55 साल से अधिक के पुरुष शामिल हैं।इस निगरानी Rating:
scroll to top