Thursday , 9 May 2024

Home » विश्व » हैती में पुनर्निर्माण के लिए चीनी मदद जारी

हैती में पुनर्निर्माण के लिए चीनी मदद जारी

चीन नवम्बर 2012 में हैती में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन से अलग हो गया था, लेकिन उसने यहां विकास कार्यो में सहयोग और वित्तीय सहायता के रूप में अपनी उपस्थिति बरकरार ररखी।

हैती की सरकार ने 25 सितम्बर को चाइना नेशनल ऑटोमेशन कंट्रोल सिस्टम कोर्प (सीएसीएस) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था, जिससे वित्त मंत्रालय, सीमा शुल्क ब्यूरो और कर विभाग के लिए नई इमारतें बनाने में मदद मिलेगी।

चीन अगले कुछ वर्षो में हैती के मुख्य अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे तोसैंट लॉवेरचर के नवीनीकरण की जिम्मेदारी भी संभालेगा।

हैती के योजना एवं विदेशी सहयोग मामलों के मंत्री यवेस जर्मेन जोसेफ ने पिछले सप्ताह कहा था, “हैती की सरकार देश के विकास कार्यो में चीन के प्रयासों एवं योगदान की सराहना करती है।”

चीन ने जनवरी और फरवरी 2010 के बीच करीब 50 लाख अमेरिकी डॉलर मूल्य की सहायता सामग्री वाले पांच विमान हैती भेजे थे।

हैती में पुनर्निर्माण के लिए चीनी मदद जारी Reviewed by on . चीन नवम्बर 2012 में हैती में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन से अलग हो गया था, लेकिन उसने यहां विकास कार्यो में सहयोग और वित्तीय सहायता के रूप में अपनी उपस्थिति बरकर चीन नवम्बर 2012 में हैती में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन से अलग हो गया था, लेकिन उसने यहां विकास कार्यो में सहयोग और वित्तीय सहायता के रूप में अपनी उपस्थिति बरकर Rating:
scroll to top