वेलिंग्टन, 20 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज रिचर्ड हेडली ने वेस्टइंडीज के युवा कप्तान जेसन होल्डर की सराहना करते हुए कहा कि वह उनके खेल और नेतृत्व क्षमता से बहुत प्रभावित हुए हैं।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार हेडली ने गुरुवार को कहा, “होल्डर इस उम्र में अपने कंधों पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी होने के बावजूद जितने शांत और गंभीर नजर आते हैं वह मुझे बेहद पसंद है।”
हेडली के अनुसार होल्डर और जेरोम टेलर की जोड़ी ने नए गेंद से इस विश्व कप में बहुत प्रभावित किया है।
दूसरी ओर, वेस्टइंडीज टीम के गेंदबाजी कोच कर्टली एंब्रोस ने भी कहा कि होल्डर तथा टेलर की जोड़ी इस विश्व कप में नए गेंद से अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रही है। साथ ही एंब्रोस ने उम्मीद जताई कि न्यूजीलैंड के साथ चौथे क्वार्टर फाइनल में शनिवार को कैरेबियाई टीम अप्रत्याशित परिणाम देने में कामयाब होगी।
एंब्रोस ने कहा, “टेलर और होल्डर की जोड़ी हमारे टीम के लिए अच्छा कार्य कर रही है। होल्डर में बहुत प्रतिभा है और टेलर भी शानदार गेंदबाज हैं।”
टेलर इस विश्व कप में अभी तक 14 विकेट हासिल कर चुके हैं और इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
गौरतलब है कि कई सालों तक बाहर रहने के बाद टेलर ने पिछले साल ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। उनके नाम 78 एकदिवसीय मैचों में 120 विकेट हैं। वहीं, होल्डर ने पिछले साल विवादास्पद तरीके से ड्वायन ब्रावो के कप्तानी पद से हटाए जाने के बाद कैरेबियाई टीम का नेतृत्व संभाला था।