Monday , 13 May 2024

Home » भारत » 29 जून 2023 को बकरीद (Bakrid 2023) का पर्व मनाया जाएगा

29 जून 2023 को बकरीद (Bakrid 2023) का पर्व मनाया जाएगा

June 22, 2023 10:07 am by: Category: भारत Comments Off on 29 जून 2023 को बकरीद (Bakrid 2023) का पर्व मनाया जाएगा A+ / A-

ईद का पर्व जुल-हिज्जा (Zezul-Hijjah) महीने की 10 तारीख को मनाया जाता है. बीते सोमवार 19 जून 2023 को जुल-हिज्जा (Zezul-Hijjah) का चांद नजर आ चुका है. अब 10 दिन बाद यानी 29 जून 2023 को बकरीद (Bakrid 2023) का पर्व मनाया जाएगा. बता दें कि, सऊदी अरब में बकरीद (Bakrid 2023) का पर्व 28 जून 2023 को मनाया जाएगा.
मुस्लिम धर्म में बकरीद को कुर्बानी का त्योहार कहा जाता है. बकरीद मनाने के पीछे ऐसी मान्यता है कि इस दिन पैगंबर इब्राहिम अपने पुत्र इस्माइल को कुर्बान करने वाले थे लेकिन अल्लाह ने उनके बेटे को जीवनदान दिया और उसकी जगह एक पशु की कुर्बानी दी गई थी. इसी को याद करते हुए बकरीद का पर्व मनाया जाता है. बकरीद पर लोग बकरे की कुर्बानी देते हैं. कुर्बानी के तीन हिस्से किए जाते हैं. जिनमें से एक हिस्सा अपने लिए रखा जाता है और बाकि दो हिस्से गरीबों और करीबियों के लिए होते हैं.

29 जून 2023 को बकरीद (Bakrid 2023) का पर्व मनाया जाएगा Reviewed by on . ईद का पर्व जुल-हिज्जा (Zezul-Hijjah) महीने की 10 तारीख को मनाया जाता है. बीते सोमवार 19 जून 2023 को जुल-हिज्जा (Zezul-Hijjah) का चांद नजर आ चुका है. अब 10 दिन ब ईद का पर्व जुल-हिज्जा (Zezul-Hijjah) महीने की 10 तारीख को मनाया जाता है. बीते सोमवार 19 जून 2023 को जुल-हिज्जा (Zezul-Hijjah) का चांद नजर आ चुका है. अब 10 दिन ब Rating: 0
scroll to top