नई दिली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। वित्त मंत्रालय के राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की दिल्ली जोनल यूनिट (डीजेडयू) में पुरानी दिल्ली इलाके की एक दुकान पर छापा मारकर 20.64 किलोग्राम सोना और 6.44 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा जब्त की है।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जब्त सोने का मूल्य लगभग 6.47 करोड़ रुपये है, जिसमें विदेशी मोहर लगी एक-एक किलोग्राम की 20 छड़ें शामिल हैं, जिनकी शुद्धता 995 है। छापे के दौरान तस्करी किए गए सोने की बिक्री से हुई 6.44 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा भी प्राप्त हुई है।
बयान के अनुसार, जब्त माल का कुल मूल्य लगभग 12.91 करोड़ रुपये आंका गया है। इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि डीआरआई तस्करी और काले धन के खिलाफ अभियान चला रहा है और उसने हाल के दिनों में महत्वपूर्ण परिणाम हासिल किए हैं। डीआरआई की दिल्ली जोनल यूनिट ने पिछले महीने लगभग 7,000 किलोग्राम सोने की तस्करी का पता लगाया था, जिसका कुल मूल्य लगभग 2,000 करोड़ रुपये आंका गया था तथा दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। इस गिरोह के मुख्य सरगना को विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी रोकथाम अधिनियम (कोफेपोसा) 1974 के तहत भी हिरासत में लिया गया है।